गोरखपुर।गोरखपुर पुलिस ने अलग अलग मामले में चार टप्पोबाजो और एक चोरनी को 4 किलो चांदी के साथ किया गिरफ्तार गोरखपुर गगहा पुलिस ने चार टप्पेबाज को 2 कार जेवरात नगद पैसे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने वाइटहाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि सबके बाजी करने वाले चार अंतर्जनपदीय टप्पेबाजों में तीन सगे भाई एक अन्य जिसमे इरशाद पुत्र मुराद अली तस्लीम पुत्र जवान शेर जुनेद पुत्र मुराद अली हनीफ पुत्र मुराद अली निवासी वार्ड नंबर 10 सखानू थाना अलापुर बदायूं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो लिफ्ट देने के लिए एक महिला को अपने गाड़ी में बैठा कर महिला को जेवरात दिखाने लगे महिला को अपने प्रभाव में लेकर रास्ते में महिला को उतार दी जिसका बैग गाड़ी में रख लीये वापस आने के बाद बैठा रहे हैं महिला उन जालसाजी के चक्कर में आकर गाड़ी से उतर गई और महिला का जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए लेकिन महिला ने गाड़ी के नंबरों में अंतिम 2 को याद कर लिया था उन्हीं 2 अंकों के आधार पर सीसी कैमरे की मदद से वाहन को ट्रेस कर जालसाजो को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
4 किलो चांदी के साथ एक चोरनी को किया गिरफ्तार
वही गोरखपुर के गोला पुलिस सर्विस लांस के सहयोग से 18 अप्रैल को गोला बाजार साहू एंड संस सोने चांदी की दुकान 2 महिलाओं मैं ग्राहक बन कर पहुंची थी दुकानदार से जेवरात दिखाने को कहा दुकानदार ने जरा दिखाना प्रारंभ किया महिलाओं ने अपने बातों में उलझाते हुए दुकान से 52 जोड़ी पायल जिसका वजन लगभग 4 किलो को बड़े चतुराई के साथ दुकान से गायब कर रफूचक्कर हो गई थी गोला पुलिस ने सर्विस लांस और सीसी कैमरे की मदद से एक चोरनी रीना देवी पत्नी हरिकेश निवासी गुलजार थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को उदईपुर मोड़ थाना गोला के पास से साहू एंड संस सोने चांदी की दुकान से चोरी हुए 52 जोड़ी पायल के साथ रीना देवी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की