गोरखपुर।शक्ति सेना सामाजिक संगठन के द्वारा राष्ट्रीय हलवाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व प्रधान सुनील मोदनवाल के जन्मदिन पर बैलों स्थित एम अलहम स्कूल के परिसर में शक्ति सेना के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर एंव बच्चों में लेखन सामग्री वितरित किया। साथ ही संजय गुप्ता ने कहा कि हम लोग हर साल जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण करते है।और उनकी लम्बी उम्र की कामना करते है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक खैरुल्लाह, शनि प्रताप सिंह, युवा नेता अमन मिश्रा, अमर चन्द जायसवाल, नन्हेंलाल, शनि सिंह, सोनू विश्वकर्मा , पंकज मोदनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। साथ ही भारतीय जीवन बीमा कार्यालय गोरखपुर में भी सुनील मोदनवाल का जन्मदिन एलआईसी के डी ओ बजरंगी राय की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया।