बरईपार (जौनपुर)बरईपार में स्थित हंस वाहिनी हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को पंजाब सरकार में विशेष मुख्य सचिव पद पर आसीन कृपा शंकर सरोज ने विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को जीवन में सफल होने के लिए कई टिप्स बताएं और किस प्रकार से अध्ययन करना चाहिए इस विषय पर विस्तार से उन्होंने छात्रों को अवगत कराया और अपने जीवन में अध्ययन करते समय किन-किन बातों का ध्यान देना चाहिए और शिष्य और गुरु के संबंधों पर भी बच्चों का ध्यान आकृष्ट कराया और उन्होंने अंग्रेजी विषय में जो छात्र अच्छा ज्ञान रखता है और लगातार मेहनत से अध्ययन करता है उसे लक्ष्य प्राप्त करने में देर नहीं लगती छात्र जीवन में दोस्ती संबंध और रिश्तेदारी इन सब को दरकिनार करके अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर आगे बढ़ना चाहिए और इससे लक्ष्य प्राप्त करने में बड़ी सुगमता होती है और उन्होंने अपना मोबाइल नंबर छात्रों को दिया और जीवन में अध्ययन में आने वाली कोई भी कठिनाई हो अगर उसके निदान के लिए आप संपर्क करना चाहते हैं तो कर सकते हैं क्योंकि छात्र जीवन में अध्ययन करते समय तमाम प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं उसके लिए धैर्य पूर्वक लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार सिंह और सहायक अध्यापक जय जय राम जायसवाल, विजय नाथ तिवारी, विजयनाथ सरोज, रमेश शुक्ला ,कमलेश, राजेश,डॉ डी पी मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे