कठूमर। दिनेश लेखी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा में कठूमर उपखंड क्षेत्र के भनोखर में नई पंचायत समिति बनाने के बाद कठूमर पंचायत समिति की 47 ग्राम पंचायत को दो पंचायत समितियो में विभाजित कर परिसीमन किया गया है।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें कठूमर पंचायत समिति की 47 ग्राम पंचायतो को कठूमर और भनोखर पंचायत समिति में बांट दिया गया है।
जिसमें तहत पंचायत समिति भनोखर में 28 ग्राम पंचायत एवं कठूमर पंचायत समिति में 19 ग्राम पंचायतो को सम्मिलित किया गया है।
सूत्राे से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई पंचायत समिति भनोखर में ग्राम पंचायत नाहरखोहरा, टोडा,भनोखर, बहतूकला,जाडला, रामपुरा पाटन,बसेठ,नाटोज, सोंखरी,सौंखर, डोरोली, बहरामपुर, कुट्टीन साबदास, खेरली रेल, समूची, दांतिया, खोंखर, खेड़ाकल्याणपुर, रोनीजाथान,जहाडू,जटवाड़ा, अडोली, खोह,नांगल रूपा,भनोखर, कालवाडी, सालबाडी,मंगोलाकी आदि ग्राम पंचायत सम्मिलित की गई।
वही कठूमर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कठूमर, अर्रुआ, गारू , दारोदा , मसारी, रेटा , मैंथना, सौंख,टिकरी, तुसारी, इंदिरा कॉलोनी, तसई, मथुराहेड़ा, तिगरिया, टिटपुरी ,नूरपुर गंजपुर, बड़ौदाकान, बेरका,खेडामैदा आदि सम्मिलित की गई है।