परतावल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।वीरों की स्मृति में अमृत सरोवरों पर स्मारक पट्टिकाएं स्थापित की गई थी। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नं. 9 दीन दयाल उपाध्याय नगर में भी 15 अगस्त को वीरों की स्मृति में शिलापट्ट लगाया गया था जो महज चार दिनों में ही गायब हो गया। बोर्ड लगाने के लिए बनाया गया दिवाल पानी में डूब गया है। जिसके अगल बगल कचड़े की ढ़ेर लगी हुई है।
बीते 15 अगस्त को नगर पंचायत परतावल में बड़े ही धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शासन के मंशानुसार पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत वीरों की याद में शिलापट्ट भी लगाया गया था। वार्ड के सभासद अजय कुमार पटेल ने ध्वजारोहण किया और सकुशल कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। लेकिन 15 अगस्त के बाद कोई भी जिम्मेदार वहां झांकने तक नहीं गया। वीरों की याद में लगाया गया शिलापट्ट गायब हो गया है। दिवाल गंदगी से भरे पानी में डूब गया है।
इस सम्बंध में अधीशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन जो बोर्ड लगाया गया था वह अस्थाई था। प्लास्टिक का बोर्ड लगाकर कार्यक्रम कराया गया था। स्थाई बोर्ड अभी बन रहा है। दिवाल को ऊपर बनवाने के लिए कहा गया था लेकिन कुछ लापरवाही के वजह से वहां पानी भर गया है।