महराजगंज (जौनपुर)क्षेत्र के सवंसा ग्राम पंचायत में पं. दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन पशु अधीक्षक डा. सचिन सिंह के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा गौ माता का पूजन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही ग्रामीणों द्वारा पशुओं का इलाज व नित्य नई योजनाओं के बारे में जानकारी तथा मुफ्त दवा ली गई। विधायक ने अपने उद्बोधन में पशुपालकों से आग्रह करते हुए कहा कि गाय की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। तथा हमें इनकी अच्छे से देखरेख तथा टीकाकरण नियमित करना चाहिए वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी गिनाया तथा यह भी कहा कि गाय का दूध अमृत के समान है। जिसकी हमें रक्षा तथा सुरक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर डॉ. सचिन कुमार सिंह, डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. सुशील कुमार यादव, डॉ. मोहम्मद सैफ, भाजपा मंडल अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह लव कुश, पूर्व प्रधान उमापति सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोकी सिंह, चंदापुर ग्राम प्रधान बृजेश सिंह, देवेंद्र प्रताप, पशुधन अधिकारी महेंद्र कुमार, कर्मचारी गण में मुन्नू, रवि, खुर्शीद, राजन तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।