गोरखपुर । पांच सौ का संगठन अखिल भारतीय एनजीओ महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख्तर हुसैन द्वारा शराब मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से कचहरी चौराहा स्थित अंबेडकर चौक गोरखपुर से लखनऊ तक पदयात्रा निकाला गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ0 ब्रजेंद्र नारायण कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया । यात्रा के दौरान रास्ते में जो भी पुलिस चौकी, जिला मुख्यालय पड़ेगा वहां के संबंधित उच्चाधिकारियों को शराब मुक्त प्रदेश बनाने संबंधी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
अखिल भारती एनजीओ महामंच द्वारा पूर्व घोषित समयानुसार दीवानी कचहरी स्थित अंबेडकर चौराहा पर सुबह 10:00 बजे इस कार्यक्रम के समर्थन में दर्जनों की संख्या में लोग जुटे, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए, कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर डॉ0 ब्रजेंद्र नारायण द्वारा हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर से लखनऊ तक पदयात्रा को रवाना किया । इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ0 ब्रजेंद्र नारायण ने कहा प्रदेश में जहरीली शराब से असमय लोगों की मौत हो जा रही है जिससे परिवार में घोर संकट व निराशा का भाव पनप रहा है बहुत सारे परिवार में शराब की वजह से कलह मचा रहता है जिससे ना बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण पाते हैं और ना ही उनका खानपान व स्वास्थ्य ही सही रहता है, ऐसे में ए पदयात्रा उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
पद यात्रा अकेले अखिल भारतीय एनजीओ महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख्तर हुसैन करेंगे और साथ में कुछ सहयोगी हैंडबिल व लोगों को जागरूक करते हुए चलेंगे यात्रा के संबंध में पदयात्री अख्तर हुसैन ने कहा प्रदेश में जहरीली शराब और देसी शराब के कारण उत्तर प्रदेश में लाखों मौतें हुई हैं । जहरीली शराब पीकर जब कोई व्यक्ति मारता है तो अपने पीछे रोता बिलखता परिवार छोड़ जाता है, बच्चे अनाथ हो जाते हैं, बीवी विधवा हो जाती है और मां-बाप की बुढ़ापे का सहारा छिन जाता है । जहरीली शराब इतनी घातक होती है कि पीने वाले के मरने के बाद उसके बच्चे- बच्चियां स्कूल नहीं जा पाते,सही तरीके से परवरिश नहीं हो पाती । इसके अलावा शराब की दुकानें मंदिर- मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, आदि धर्मस्थलों, विद्यालयों, मदरसों व सामाजिक स्थलों के आसपास होती है तो उसका भी दुष्प्रभाव समाज पर पड़ता है, लोग अपने धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ या नमाज पढ़ने जाते हैं तो शराबी शराब पीकर उनको अपशब्द बोलते हैं जिससे उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है । इसके लिए शराब मुक्त प्रदेश की मांग महामंच कर रहा है । शराब मुक्त प्रदेश बनाने को लेकर विगत 2017 में उनवल से गोरखपुर तक पदयात्रा की थी अब 2 जुलाई 2023 से गोरखपुर से लखनऊ तक पदयात्रा होगी ।