कठूमर। दिनेश लेखी। जीआईएस कठूमर द्वारा आयोजित जी-टेस्ट का परीक्षा परिणाम आज ऑनलाइन घोषित किया किया गया जीआईएस कठूमर के डायरेक्टर मनोज चौधरी ने बताया है कि जी-टेस्ट में करीब 5200 बच्चों ने भाग लिया था , जी-टेस्ट परीक्षा में कक्षा 11 विज्ञानं वर्ग में प्रथम रैंक पूजा यादव, द्वितीय रैंक प्रियांशी खंडेलवाल,तृतीय रैंक मनीष कुमार, चौथी रैंक भगत सिंह, व पांचवी रैंक प्रवीण भातरा ने प्राप्त की व कक्षा 11 कला वर्ग में प्रथम रैंक अंजलि, द्वितीय रैंक कृष्णा कुमारी ,तृतीय रैंक सूचि शर्मा, चौथी रैंक प्रीति यादव, व पांचवी रैंक प्रीति ने प्राप्त की व कक्षा 10 में प्रथम रैंक राहुल सैनी, द्वितीय रैंक हार्दिक गर्ग ,तृतीय रैंक पुनीत राजपूत, चौथी रैंक हृतिक परासर , व पांचवी रैंक अंकित ने प्राप्त की व कक्षा 9 में प्रथम रैंक अक्षरा खंडेलवाल, द्वितीय रैंक सागर राज ,तृतीय रैंक श्रेयांस जैन , चौथी रैंक उत्तम मीना , व पांचवी रैंक भूपेन्द्र ने प्राप्त की व कक्षा 8 में प्रथम रैंक कुनाल , द्वितीय रैंक तन्मय शर्मा ,तृतीय रैंक दीपक भाटी, चौथी रैंक कृतिका चौधरी , व पांचवी रैंक पुनीत ने प्राप्त की व कक्षा 7 में प्रथम रैंक प्रशांत लेखी, द्वितीय रैंक अनिरुद्ध सिंह ,तृतीय रैंक शालिनी, चौथी रैंक यशपाल , व पांचवी रैंक धीरज ने प्राप्त की व कक्षा 6 में प्रथम रैंक मनीष शर्मा , द्वितीय रैंक मोनू राना ,तृतीय रैंक राजेश राजपूत, चौथी रैंक पावनी चौधरी , व पांचवी रैंक कृष ने प्राप्त की और कक्षा 5 में प्रथम रैंक आयुष चौधरी, द्वितीय रैंक तपिश खंडेलवाल, तृतीय रैंक तन्मय कुमार, चौथी रैंक वरुण शर्मा, व पांचवी रैंक प्राची चौहान ने प्राप्त की जी-टेस्ट परीक्षा में शामिल होने वाले होनहारों को 10 लाख की छात्रवृत्ति व 1 लाख के नगद नगद पुरस्कार और परीक्षा में शामिल होने वाले टॉप 500 होनहारों को सम्मानित किया जायेगा व् प्रत्येक कक्षा के टॉप तीन विधार्थियों को 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी दी जाएगी और चौथी रैंक व पांचवी रैंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी दी जाएगी । वही परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विधार्थियों को सर्टिफिकट दिया जायेगा ।