आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा पीस कमेटी की हुई बैठक
नसीराबाद रायबरेली
आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढृ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में दिनाँक 26 फरवरी 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह व एसडीएम सलोन श सालिकराम द्वारा थाना नसीराबाद पर थानाक्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक गयी शासन के निर्देशों के अनुपालन में होली पर्व को सद्भावपूर्वक मनाने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।थाना नसीराबाद में नगर पंचायत नसीराबाद में विगत वर्षों से मनाई जाने वाली होली के आयोजक पवन श्रीवास्तव ने अधिकारियों को अवगत कराया कि कस्बे में दिनाँक 28 फरवरी से 7 मार्च तक रात्रिकालीन फाग गस्त दो जगह से मोहल्ला डेला और हसन मियां की कोठी से निकलता है जो मोहल्ला हाता में एक होता है और पुनः दोनों फाग गस्त पूरे कस्बे में विचरण करता हुआ पहला गस्त मोहल्ला डेला पर और दूसरा गस्त हसन मियां की कोठी पर समाप्त होता है।7 मार्च को होलिका दहन होगा और 8 मार्च को रंगभरी होली खेली जाएगी जो प्रातः 9 बजे गस्त उठेगा और शाम 3 बजे समाप्त होगा।डेला गस्त की जिम्मेदारी पियारे रैदास व दूसरे गस्त की जिम्मेदारी राजा राम रैदास की होती है जो नगाड़ा बजाने का कार्य करते हैऔर इनकी मंडली फाग गाती है बैठक में उमा शंकर चौरसिया,राम तिलक,मुनी गौड़,पप्पू रावत, मितान,हनी श्रीवास्तव,उमेश उर्फ दईया,बाबूलाल लोहार,प्रदीप पासवान, शिव कुमार मौर्य,अरविंद मौर्य, बन्नी पंडित आदिका सहयोग रहता है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सलोन श्री अमित सिंह व प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश चन्द्र आनन्द सहित होली कमेटी की सभी सदस्य,सैय्यद अहमद,हारून अंसारी,जीशान,फरहत नक़वी,राम अवध,श्याम बाबू सिंह,राजाराम,श्याम सुंदर तिवारी,सत्यदेव सिंह,गुड्डू सिंह,ब्लॉक के प्रधान गण, प्रतिष्टित गण मान्य,अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।