गोरखपुर 21 जुलाई।प्रदेश सरकार पीएसी जवानों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में गोरखपुर स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में एक 11 मंजिला बहु-सुविधायुक्त बैरक टॉवर का निर्माण पूरा हो गया है। करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बने इस टॉवर में 200 जवानों के रहने की व्यवस्था की गई है।
यह बहुमंजिला बैरक अब अपने लोकार्पण की तैयारी के अंतिम चरण में है। संभावना है कि इसका उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से होगा।
पीएसी की लॉ एंड ऑर्डर में अहम भूमिका को देखते हुए सरकार ने इस आवासीय परियोजना को विशेष प्राथमिकता दी। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (भवन खंड) द्वारा निर्मित इस टॉवर में सभी आधुनिक आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
क्या-क्या सुविधाएं हैं टॉवर में भूमि तल पर डायनिंग हॉल, किचन, लॉबी, बरामदा, टॉयलेट, दो लिफ्ट और दो सीढ़ियां प्रथम तल पर रिक्रिएशन हॉल, ओपन टैरेस, लॉबी, डायनिंग स्पेस, टॉयलेट, लिफ्ट और सीढ़ियां द्वितीय से ग्यारहवें तल तक प्रत्येक फ्लोर पर 4 कमरे, हर कमरे में 5 जवानों के ठहरने की क्षमता हर फ्लोर पर टॉयलेट, लिफ्ट और स्टेयरकेस की व्यवस्था।
इसके अलावा टॉवर में फायर सेफ्टी सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आरसीसी व सेप्टिक टैंक, विद्युत आपूर्ति के लिए डीजी सेट जैसी व्यवस्थाएं भी की गई हैं
सरकार का यह कदम न केवल पीएसी जवानों के आवास संबंधी संकट को दूर करेगा, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और मनोबल को भी मजबूती देगा।
इस अत्याधुनिक बैरक के बन जाने से अब जवानों को मिलेगा एक बेहतर और सुरक्षित आवासीय माहौल।