गोरखपुर ।100 शैय्या टीवी अस्पताल के 45 पीड़ित आऊट सोर्सिंग कर्मचारी (स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त कार्यालय पर पहुंचकर मंडलायुक्त को आज दुबारा अपनी पीड़ा सुनाया। परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की विगत 13 जुलाई को ही इनकी सेवा समाप्त हो चुकी है, टीवी अस्पताल के अधीक्षक कई बार शासन को लिख चुके है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे कार्य सरकार भी बाधित हो रहा हैं। ये सभी कर्मचारी कोविड़ में अपने जान की बाजी लगाकर सेवा किए पर अब शासन में इनके नवीनीकरण का मामला पेंडिंग पड़ा हुआ है। तथा इन सभी आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का 4 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे यह सभी लोग भुखमरी के कगार पर आ गए है, यदि यही स्थित रही तो वह दिन दूर नही की इन्हे भीख मांगकर गुजारा करना पड़े।
उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने कहा की सभी आउट सोर्सिंग कर्मचारी अपने पेट की रोटी के लिए दर दर गुहार लगा रहे हैं।इनसे मिलकर मंडलायुक्त ने इस बात को स्वीकार किया की की इनकी मांग बिल्कुल जायज है आप लोग एक सप्ताह का टाइम दीजिए मैं शासन से इसे कराउगा।स्टाफ नर्स ममता राय ने कहा कि हम सभी आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने अपने नवीनीकरण व सेवा नियमावली बनाने के लिए मुख्यमंत्री को जनता दर्शन में मिलकर ज्ञापन दिया था परंतु अभी तक कार्यवाही लंबित है।