गाजीपुर:चाइल्ड चाइल्ड से दोस्ती अभियान एवं अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन व श्रम विभाग के सामूहिक सहयोग से आज जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एकरामुद्दीन सिद्दीकी द्वारा फीता काट कर किया गया।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर प्रतियोगिता,विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमें एस.आर.जी.प्रिति सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।बच्चों की बहुआयामी प्रतिभा को नवोदय विद्यालय निश्चित ही उभार रहा है।कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के बच्चों ने।
बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया।तत्पश्चात चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर अश्विनी कुमार एवं UNICEF के कोआर्डिनेटर अमीनुद्दीन सिद्दीकी ने बालअधिकार और चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान पर अपने विचार बच्चों से साझा किया।इस अवसर पर हेल्पलाइन नम्बर्स पर शीला मैम एस आर पी मीना मंच द्वारा एक पपेट शो भी बच्चों से साझा किया।इसके बाद एस.आर.जी. प्रीति सिंह की सुमधुर एवं प्रेरणादायक संगीत की अतिथियों सहित बच्चों ने सराहना की।पुलिस प्रशासन से राधा जी ने महिला सशक्तिकरण सम्बन्धी जानकारी साझा की।कार्यक्रम के बेहतर एवं शानदार आयोजन के लिए एस. आर.जी.प्रिति सिंह सहित आये हुए अतिथियों ने निर्मला मैम सहित स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट: शमीम अंसारी