नन्हेलाल की रिपोर्ट
भटहट। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल माघी में रोड पर अवैध खनन कर रोड पर चढ़ती जेसीबी से बाइक के टकराने से एक किशोर की मौके पर मौत हो गया है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जेसीबी ड्राइवर के गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने घंटो तक रोड जाम किए रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भटहट बांस स्थान रोड पर करतहिया निवासी मुहम्मद बरवा निवासी अभिषेक गुप्ता(14 वर्षीय) पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता , सत्यम (17 वर्षीय) पुत्र खेदू ,अरुन निषाद (16 वर्षीय) पुत्र बुद्धिराम तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर सोमवार की शाम 5:00 बजे रामनगर से घर सब्जी लेकर जा रहे थे। राहगीरों का कहना है कि नाले से अवैध मिट्टी खनन कर रोड पर अचानक जेसीबी के चढ़ने से बाइक से भिड़न्त हो गया। जिसमे अभिषेक गुप्ता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही गाड़ी चालक सत्यम व अरूण को गंभीर चोटे आई है। इसमें सत्यम की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेज दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने करतहि गांव के सामने शव को रोड पर रखकर , जेसीबी ड्राइवर की गिरफ्तारी तथा 50लाख रुपए मुआवजे की मांगकरते हुए घंटो तक रोड को जाम कर रखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सीओ अखिलानंद ने परिजनों को समझाने की कोशिश किए परंतु परिजन अपने मांग पर एडिट रहे | क्षेत्रा अधिकारी चोरी चौरा ,चिलुयाताल , पिपराइच पुलिस,के साथ नायब तहसीलदार पहुंचे आक्रोसित लोगो को समझाने की कोसिस की वह बात नही माने इस दौरान सदर सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया तथा फोन पर एसडीएम कुलदीप ने आश्वासन दिया की मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान दिलाया जायेगा और मुकदमा दर्ज करोपित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |