ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी रमाकर पाण्डेय ने किया समापन।
प्री प्राईमरी कक्षाओं हेतू निपुण भारत व स्कूल रेडिनेश के तहत ब्लाक स्तरीय कार्यशाला हुई सम्पन्न.
उत्तर प्रदेश बहराइच के सोमवार को तहसील महसी अन्तर्गत विकासखंड तेजवापुर मैं सनी ब्लॉक संसाधन केंद्र मीटिंग हॉल में शिक्षा विभाग तथा बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया उद्घाटन बि.यो. तेजवापुर अनुराग कुमार मिश्रा द्वारा किया गया कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामाकर पांडे ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नई शिक्षा नीति में 3 से 8 वर्ष की आयु वर्ग के नव प्रवेश बच्चों को औपचारिक शिक्षा से जोड़ने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण पर बल दिया बी,यो अनुराग कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों में बुनियादी साक्षरता व अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु सभी जरूरी प्रयास किए जाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में श्री स्कूल एजुकेशन किट वार्षिक कैलेंडर एक्टिविटी बुक ईसीसी मैनुअल आपको प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉग प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पान्डेय., खंन्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्रा, बिजयकुमार उपाध्याय, आनंद पाठक, तथा, क्षेत्रीय अध्यपिका,वआगनबाडी कार्यकत्रियां मौजूद रही
बहराईच से सतीश तिवारी की रिपोर्ट