बलुआ/बदलापुर जौनपुर जनपद के विकास खण्ड बदलापुर के ग्राम सभा बलुआ में आज डेढ़ सौ साल पुराने चौरा माता मन्दिर पर अखण्ड रामायण पाठ का अयोजन किया गया है। जहा पर बहुत भारी संख्या में श्रद्धालु व ग्राम वासी उपस्थित रहे। आप को बताते चले कि इस चौरा माता मन्दिर पर जो भी व्यक्ति आकर मत्था टेकते हैं, उनकी हर मनोकामना पुरी होती है। चौरा माता मन्दिर के पहले पुजारी स्व हरिशंकर पाठक थे। जिन्होंने अपनी इस विरासत को अपने पुत्र त्रिभुवन पाठक को सौंपा। समय बीतता गया और इस मन्दिर की ख्याति दूर दूर तक फैलती गई। आज के समय में शादी समारोह हो या कोई अन्य कार्यक्रम आयोजित हो बिना चौरा माता के दर्शन के अधूरा ही रहता है। लोग बताते है की यदि बिना इनकी पूजा के कोई शादी, विवाह का आयोजन करता है तो, कोई न कोई परेशानी आ ही जाती है। तीसरी पीढ़ी के पुजारी पंडित अतुल पाठक बड़े ही कुशल दक्षता के साथ करते हैं। राम चरित मानस पाठ का अयोजन राम कृपाल बिंद के द्वारा कराया गया है। मौके पर कृपाशंकर उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, पप्पू बिंद, सिकंदर निगम, दिनेश निगम, अमित कुमार यादव, राधेश्याम यादव, दिनेश खरवार, रविन्द्र मिश्रा, रायसाहब मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, राम अकबाल यादव , रोहित यादव, पत्रकार गिरजा शंकर निषाद, वीरेंद्र निगम, इंद्रभान पाठक, मनोज बिंद, जय सिंह यादव, सुशील बिंद, मेवालाल यादव, मिथिलेश मिश्रा राजेश उपाध्याय, विनय उपाध्याय,दयाशंकर उपाध्याय, रमा शंकर उपाध्याय, अवधेश उपाध्याय, रुदल निषाद, सत्य ब्रत उपाध्याय,आदि लोग उपस्थित रहे।