कठूमर।दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जहाडू में राजस्थान सरकार ने विधायक बाबूलाल बैरवा की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कृषि पर्यवेक्षक का नवीन पद की स्वीकृति प्रदान की है।
विधायक बाबूलाल बैरवा पुत्र अमिताभ बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा वर्ष 2021-21 के अंतर्गत 1000 कृषि पर्यवेक्षक के पदों एवं मुख्यालय के सृजन किए जाने की घोषणा की पालना में संयुक्त शासन सचिव कृषि विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु बजट मद राज निधि के अनुसार नवीन कृषि पर्यवेक्षकों के पद में मुख्यालय का सृजन किया गया है। जिसके अंतर्गत ग्राम
पंचायत जहाडू में कृषि पर्यवेक्षक का नवीन पद की स्वीकृति प्रदान की है ।
ग्राम पंचायत जहाडू सरपंच ढपली देव प्रहलाद चौधरी ने बताया कि विधायक बाबूलाल बैरवा की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत मुख्यालय में जहाडू में कृषि पर्यवेक्षक का पद स्वीकृत कराने पर खुशी का माहौल है। लोगों ने विधायक को फोन से धन्यवाद दिया और ग्राम पंचायत के लोगों ने आभार व्यक्त किया है।