कठूमर। दिनेश लेखी। विधायक बाबूलाल बैरवा की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को बजट प्रस्तुत करने के दौरान उपखंड मुख्यालय पर पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय खोले जाने की घोषणा करने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री एवं विधायक का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है, कि कठूमर, खेरली, बहतुकंला थाना क्षेत्र के लोगों को डीएसपी कार्यालय में अपने मामलों को लेकर लक्ष्मणगढ़ जाना पड़ता था। लक्ष्मणगढ़ की दूरी खेरली से लगभग 40 किलोमीटर और कठूमर से पच्चीस किलोमीटर है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी के साथ अनावश्यक रूप से धन खर्च होता था। ऐसे में क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक द्वारा कठूमर में डीएसपी कार्यालय खोले जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है।
इस मौके जाटव समाज अध्यक्ष महेश होंडा,भोबल नेता,उप सरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर ,हीरालाल जाटव, केदार जाटव, भगवान सिंह जाटव ,रामअवतार जाटव , मनोनीत पार्षद बीरू बैरवा, प्रहलाद जाटव,संतोष कैरव, हरवीर सिंह चौधरी सरपंच टिटपुरी सहित अनेक सरपंचों, जनप्रतिनिधियों आदि लोगों ने विधायक एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
इधर विधायक बाबूलाल बैरवा ने बताया कि अभी कठूमर में पीएचईडी एवं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कार्यालय एवं बहतुकंला में विधुत विभाग के जेईएन कार्यालय खुलवाने के प्रयास किए जायेगे।