नाहरपुर गोरखपुर। ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर में नाग पंचमी के अवसर पर सोमवार को मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओ ने हाथों पर मेहदी के माध्यम से छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय एकता व भ्रूण हत्या जैसे विभिन्न प्रकार की मेहदी लगाकर अभिभावको का मन मोह लिया। सीनियर वर्ग में किरन आर्या तो जूनियर वर्ग में मानवी की लगाई गई मेहंदी ने बाजी मारकर विजेता रही।
इसके साथ ही सीनियर वर्ग में कविता को द्वितीय व रजनी को तीसरा स्थान मिला। जूनियर वर्ग में अनुष्का गौंड, श्रेया मिश्रा अंशिका शर्मा को दूसरा व अंशिका को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में जूनियर से लेकर सीनियर वर्ग तक की पचास से अधिक छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने विजेता प्रतियोगियों की घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए और अपनी संस्कृति को जानने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता होती है ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापिका रश्मि सिंह, मधु उपाध्याय, प्रिया गुप्ता, निम्मी साहनी, अनुपमा मिश्रा, प्रिंसी सिंह सहित अन्य अध्यापिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।