कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बे के अंबेडकर पार्क में अध्यक्ष महेश जाटव की अध्यक्षता मे संविधान दिवस के उपलक्ष में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये गये।
अध्यक्ष महेश जाटव ने बताया कि इस अवसर पर सरपंच शेरसिहं मीणा ने कार्यकर्ताओं को संविधान की शपथ दिलाई गई एवं अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब ने इस राष्ट्र को विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया है। ऐसे महामानव द्वारा लिखित संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था संविधान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबका दायित्व है। कि हम सब संविधान के अनुरूप आचरण करें। एवं संविधान की मर्यादाओं में रहकर राष्ट्र की सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर कठूमर सरपंच शेरसिंह मीणा, अंबेडकर विकास समिति के अध्यक्ष महेश जाटव,हरीसिहं वकील, मुंशीकरण भंडारी उर्फ भोबल, हीरालाल जाटव, भगवान सिंह जाटव, खिच्चू राम, अजय जाटव उपाध्यक्ष जाटव समाज, रामदेव दौलिया ,सुनील जाटव, चंदा राम, खेमचंद लेखी, मुरारी,हरिकिशन जाटव ,उपसरपंच प्रतिनिधि श्यामसुंदर, राजेंद्र ,बिरजू घुग्गल मास्टर ,कैलाश लेखी सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।