रिपोर्ट हिमांशु यादव
जौनपुर। वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन जिले के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस दौरान मां के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा की गई। खास तौर पर शीतला चौकिया धाम, मैहर देवी मंदिर, मां सिद्धीदात्री मंदिर छोटी काशी में श्रद्धालु दर्शन-पूजन को पहुंचे। चौथे दिन शीतला चौकियां में 25 हजार से अधिक मां के भक्तों ने दर्शन किए।
शीतला चौकिया धाम में में प्रातः काल चार बजे मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात मां शीतला माता का भव्य शृंगार कर आरती पूजन किया गया। मंदिर खुलने के पूर्व से ही मां शीतला माता की चौखट पर दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही।
जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान और मनमोहक एवं भक्तिमय बना रहा। कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी-बारी से दर्शन पूजन करते रहे। नवरात्रि का चौथा दिन होने के कारण दूर-दराज से आने वाले भक्तों का ताता लगा रहा। तमाम श्रद्धालुओं ने शीतला माता का दर्शन करने के बाद मंदिर के पीछे काल भैरव का भी दर्शन किये।
मन्दिर के मुख्य पुजारी की माने तो नवरात्रि के चौथे दिन दोपहर तक करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन किए