गोरखपुर।गोरखपुर के चौरीचौरा तहसील में जिलाधिकारी व एसएसपी ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं का किया निराकरण ।शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक महीने के पहले व तीसरे शनिवार को प्रत्येक तहसील में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे समस्त विभागों के समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील दिवस में आए हुए फरियादियों को समस्याओं को सुन कर निराकरण करेंगे आज शनिवार को चौरीचौरा तहसील सभागार में जिला अधिकारी और एसएसपी के अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी बारी से सुना गया संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने का निर्देश दिया गया। चौरीचौरा तहसील में ज्यादातर मामले भूमि विवाद के जो न्यायालयों में विचाराधीन थे वही मामले अधिकतर आए हुए थे डीएम ने वादकारियों से कहा कि आपसी सुलह समझौते के आधार पर अपने-अपने वादों को निस्तारित न्यायालय से कर समाधान दिवस पर आएं जिससे बीट पुलिस अफसर व राजस्व टीम को मौके पर भेजकर मामले को निस्तारित कराने का काम किया जा सके।तहसील दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्र में आवेदक द्वारा पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर रूपये लेने का आरोप लगाया गया। जिसमें प्रथम दृष्टया आरोपी पाए जाने पर आरक्षी राजकुमार यादव को लाइन हाजिर किया गया तथा हो0 गार्ड 1. रामप्रवीण ओझा 2. राजेश चौरसिया को चौरीचौरा सर्किल से सदा के लिए हटा दिया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने तहसील दिवस चौरीचौरा में आए प्रार्थना पत्र के पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर पासपोर्ट आवेदक से सरकारी फीस बताकर रूपये लेने व काम न होने पर आवेदक द्वारा पैसा वापस मांगने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देने व पैसा वापस न करने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से मुख्य आरक्षी राजकुमार यादव को थाना चौरीचौरा से पुलिस लाइन स्थानान्तरित करते हुए प्रारम्भिक जांच हेतु पुलिस अधीक्षक नगर को आदेशित किया गया । तथा 1. हो0गार्ड रामप्रवीण ओझा 2. हो0 गार्ड राजेश चौरसिया को चौरीचौरा सर्किल से सदा के लिए हटा दिया गया।