गोरखपुर, 23 जुलाई।सावन माह की पवित्र शिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर और संतकबीरनगर के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की आस्था का अनूठे अंदाज में सम्मान किया गया। बुधवार को गोरखपुर और आसपास के शिव मंदिरों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया।
भगवान शिव को प्रिय सावन माह में शिवालयों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। इसी क्रम में पहली बार श्रद्धालुओं के सम्मान में आकाश से पुष्प वर्षा कर शिवभक्ति का अभिनव उत्सव देखने को मिला।
हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की यह श्रद्धांजलि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर, प्राचीन मानसरोवर मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, झारखंडी महादेव मंदिर, भौवापार के मुंजेश्वर नाथ मंदिर और पिपराइच के मोटेश्वर शिव मंदिर सहित संतकबीरनगर के प्रसिद्ध तामेश्वर नाथ मंदिर में की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी सावन माह के दौरान कांवड़ियों और शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और सम्मानजनक धार्मिक वातावरण उपलब्ध कराना है।
सावन शिवरात्रि के इस आयोजन में न केवल भक्तों की सुविधा का ध्यान रखा गया, बल्कि राज्य सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के प्रति सम्मान का भाव भी आकाश से झलकता नजर आया।