गोरखपुर।सूर्योपासना के महापर्व छठ का चार दिवशीय अनुष्ठान नहाय खाय के साथ मंगलवार से शुरू ही गया।भगवान भास्कर को अर्घ्य सात नवम्बर की शाम जब की आठ नवम्बर की सुबह सूर्य देवता को प्रातः कालीन अर्घ्य देने के साथ इस महाअनुष्ठान का समापन होगा।छठ पूजा के लिए व्रतियों ने वेदी रंगाई के साथ तैयारीया शुरू कर दी है। भटहट कस्बे में पूजा में प्रयुक्त होने वाले फलों से पट गए है। भटहट कस्बे में दुकाने सड़क के किनारे लग गई हैं।जहां मौसम बे मौसम वाले फल भी बाजार में उपलब्ध हैं।सेब, चीकू,अमरूद,नारियल, बड़ा नीबू, श्रीफल, अनानास,केला सहित कई प्रकार के फल उपलब्ध हैं।साथ ही बेदी की रंगाई एंव घाट की सफाई भी शुरू हो गया हैं।एंव बाजार में सूपा, खाची भी मौजूद है। वही गन्ना भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए बाजार में चहल पहल बढ़ गई हैं।छठ पर्व को लेकर हर साल संख्या बढ़ती जा रही हैं।