गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने जनपद मे कोविड केशो के बढने के दृष्टिगत इंट्रीग्रेटेड कोविड कंमाड सेंटर का निरीक्षण किये ,निरीक्षण के दौरान कमांड सेंटर से चल रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त किये , मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष कुमार दुबे द्वारा बताया गया कि यहाँ से कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज के गैपिंग पर कार्य हो रहा है जो लोग प्रथम डोज लगवाकर द्वितीय डोज नही लगवाये है उन्हे यहाँ की टीम मोटिवेट कर सत्र स्थल पर भेजने का कार्य कर रही प्रतिदिन ढाई से तीन हजार लोगों को काल किया जा रहा है ,एवं विदेश से आये लोगों का कांटेक्ट ट्रैसिग किया जा रहां है ऐसे 155 लोगो का फालोअप किया जा रहा है सात दिनों तक फालोअप यहाँ की टीम कर रही है साथ ही पाजिटिव केश का कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं होम आइसोलेशन मरीजों को सुविधाएं प्रोवाइड कराने का कार्य कर रही है टीम ,जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी यहां कितने मोबाइल एक्टिव है एवं टीम की संख्या कितनी है और किस तरह की शिकायत आती है तो डिप्टी डी एच ई आई ओ सुनीता पटेल आई सी सी प्रभारी द्वारा बताया गया कि 19 मोवाइल चालू है 25 की संख्या मे यहा टीम लगी हुई और 40 की संख्या मे टीम बढाने की आवश्यकता है ,कुल 65;लोगो की टीम अभी व्यवस्था को सभांल लेंगी उनके द्वारा बताया गया कि अभी निगरानी समिति को पुरी तरह सक्रिय करने की आवश्यकता हैं और आर आर टी की सूची की भी आवश्यकता है जिससे उनसे सम्पर्क कर मरीज के पास भेजा जा सके वो बतायी यहा का नम्बर आम पब्लिक के बीच मे.है यहाँ कोविड से जुड़ी सभी समस्याओं सम्बंधित काल आते है यदि कंटेनमेंट जोन नही बना है कही जांच के नाम पर धनराशि मांगा जा रहा है, किसी मरीज को दवा नही मिला है उसका घर सेनेटाइज नही हुआ है हास्पीटल मे भर्ती है वहा की व्यवस्था मे कमी है सभी सम्बंधित समस्याओं का तत्काल निस्तारण होता है मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह से जानकारी प्राप्त किये कि पू्र्व मे क्या यहां से सही ढंग से कार्य हुआ तो उनके द्वारा बताया गया बेहतर तरीक़े से काम हुआ है , आई सी सी सी प्रभारी सुनीता पटेल को निर्देशित किये कि दो दिनो मे यहाँ की सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर ले पुनः दो दिन बाद निरीक्षण करूंगा यदि किसी तरह की कोई समस्या हो तो मुझे तत्काल अवगत कराये साथ ही प्रशासन से आई सी सी प्रभारी ए डी एम प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता को प्रतिदिन आई सी सी (इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर ) का निरीक्षण करने हेतू निर्देशित किये , कंट्रोल रूम का हेल्प लाइन नम्बर 05512202205,055122041969532797104,9532041882 ,9450119074 पर कोविड सम्बंधित एवं कोविड वैक्सीनेशन सम्बंधित समस्या के समाधान हेतु काल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है यह प्रतिदिन मीडिया मे जारी करवाये ताकि आम जन मानस को किसी तरह समस्या न हो।