हमीरपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
हमीरपुर खबर जनपद हमीरपुर के राठ नगर से जहां बुंदेलखंड मालवीय ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, त्यागमूर्ति स्वामी ब्रह्मानंद जी के 127 वे जन्म दिवस पर आज ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में भव्य दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे देश के कोने कोने से आए हुए पहलवानों ने अपने दावपेच दिखाकर दर्शको का मन मोह लिया।
दो दिन तक चले इस अखिल भारतीय दंगल में हिंदुस्तान के नामी गिरामी पहलवानो ने शिरकत की। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि 4 दिसंबर को जन्मदिवस समारोह के मौके पर पुष्पांजलि सभा और श्रद्धांजलि के साथ सभा का समापन होगा। बताते चलें कि स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के 127 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित ,कुश्ती दंगल के अंतिम दिन मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी ए.एन.राय, प्राचार्य प्रो .डॉ. एस.एन.पाल ने स्वामी ब्रह्मानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अखाड़े का पूजन किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण तिवारी पूर्व प्रवक्ता बी एन वी इंटर कॉलेज राठ ने किया। दंगल के अंतिम दिन कुल 29 कुश्तियां हुई। जिसमें चरण सिंह जालौन ने प्रदीप हरदोई को 80 किलोग्राम से ऊपर भार वर्ग में प्रदीप को हराकर जीत हासिल की। चुरामन आगरा और मनीराम महोबा के बीच कुश्ती बराबर पर रही। राजू मसगांव ,धर्म सिंह कानपुर के बीच राजू मझगांव ने जीत हासिल की। यशपाल अलीगढ़ ,आकाश महोबा के बीच आकाश ने जीत दर्ज की। श्याम सिंह भरतपुर राजस्थान एवं इंद्रजीत दतिया के बीच इंद्रजीत ने जीत हासिल की। लक्ष्मी नारायण भरतपुर विनोद कन्नौज के बीच लक्ष्मीनारायण ने जीत हासिल की। धर्मेंद्र हमीरपुर ने अंकित कानपुर को चित किया। वही महिला वर्ग में साधना मल (बिहार सारण) ने गुड़िया (मऊ ) को चित किया। रूट लीला मुंडा (दिल्ली) एवं दीपा (करनाल हरियाणा) के बीच दीपा करनाल ने जीत दर्ज की। माधुरी हाथरस एवं प्रीति मऊ के बीच प्रीति मऊ उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज की। राजेश उन्नाव एवं जान मोहम्मद कानपुर के बीच राजेश उन्नाव विजई रहे।