महराजगंज।नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 6 आजाद नगर में लाखों की लागत से बन रहे नाले में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगा है। नगर के लोगो ने नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत अवर अभियंता से की। रविवार को अवर अभियंता ने निर्माण कार्य रोक दिया। साथ ही एस्टीमेंट के अनुसार काम कराने की बात कही। नगरवासियों का कहना है कि परतावल कप्तानगंज मुख्य मार्ग के सटे बन रहे इस नाली के समीप घनी आबादी है।इसी रास्ते भारी वाहन आते जाते है।यहां विकास कार्य में अनियमितता नहीं होने दी जाएगी। नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। मामले को लेकर लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। विरोध करने वालों में अजय, राजू, गायत्री, अनीता, चानमती, राशमुनी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
अवर अभियंता डीएन सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में अनियमितता किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर निर्माण कार्य रोकवाते हुए ठेकेदार को एस्टीमेट के अनुसार कार्य कराने का निर्देश दिया गया है।