यू पी हेड गिरजा शंकर निषाद
शाहगंज/जौनपुर जौनपुर विधानसभा_मडियाहूं मछुआ समुदाय के उपजाति जैसे निषाद, केवट, बिंद, कश्यप मल्लाह, कहार,रैकवार, धीवर तुराहा आदि को संवैधानिक 341 के अनुसार अनुसूचित जाति (SC )में सूचीबद्ध मझवार तुरैहा को परिभाषित कराने की मांग को लेकर हैं
1_इन जातियों के उल्लेख १९६१ के जनगणना मैन्युअल एवं राष्ट्रपति अधिसूचना 10 अगस्त 1950 मैं पहले से SC वर्ग में है
2_उत्तराखंड सरकार के 2013 शासनादेश के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा में प्रस्ताव की मांग
3_जिलों में OBC प्रमाण देने की प्रक्रिया पर रोक लगने की मांग
4_अनुसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध माझावर तुरैहा को परिभाषित कर समाज को उसका संवैधानिक अधिकार दिलाने का आहान
माननीय Dr RK Patel MLA विधायक
मडियाहूं जी को ज्ञापन सौंपा गया
माननीय कैविनेट मंत्री (मत्स्य विभाग)डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी के आदेश अनुसार
विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद जी के नेतृत्व में ,विधानसभा मडियाहूं के निषाद पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर के यह ज्ञापन दिया गया, हर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष और कार्यकर्ता हर अपने-अपने विधायक के ज्ञापन देंगेl