देवेंद्र प्रताप शर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज परतावल क्षेत्र के परसा खुर्द स्थित काली माता मंदिर पर रविवार को कन्या पूजन के साथ नवरात्र महोत्सव का सम्पन्न हुआ । ब्रती महिलाओं ने उनके जूठन से नवरात्रि व्रत का पारण किया। महानवमी को मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के रूप में नौ कन्याओं तथा भैरव के रूप में एक बालक का पूजन अर्चन कर उनको भोजन कराते हुए यथा शक्ति द्रव्य देकर विदा किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को काली माता मंदिर पर कन्या पूजन कर उनके जूठन से नवरात्र का पारण किया गया। हवन कुंड में श्रद्धालुओं ने हव्य डालकर जनकल्याण की मन्नत मांगी। हियुवा के जिला संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह ने बताया कि कन्या पूजन के पीछे नारी सशक्तिकरण की अवधारणा भी छिपी है।भंडारे में पहुंचे लोगों ने प्रसाद लिया।
इस अवसर पर प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिह, विवेक पटेल, सेक्टर प्रमुख संत यादव, राजन मद्धेशिया, गुड्डू पटेल, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, राहुल प्रजापति, जगदीश तिवारी, सहित गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहें।