महराजगंज।वैश्य पार्टी के विस्तार के लिए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ0 के बी अग्रहरी ने किया मिठौरा ब्लाक, परतावल, महराजगंज सदर, का किया दौरा । मिली जानकारी के अनुसार वैश्य पार्टी के मजबूती एंव सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रो0 के बी अग्रहरी ने वैश्य समाज के लोंगो से मिलकर पार्टी के विस्तार के लिए किये चर्चा। साथ ही मिठौरा ब्लाक के सिंदुरिया चौराहे पर वैश्य समाज के लोगों से मिलकर पार्टी से जुड़ने का किया आग्रह।वही मिठौरा ब्लाक प्रमुख राम हरख गुप्ता के निवास पर मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कीये चर्चा।साथ ही सिंदुरिया चौराहे पर ममता हॉस्पिटल के उदघाटन अवसर पर हॉस्पिटल के प्रो0 नेबुलाल अग्रहरी को बधाई दीये। इस मौके पर शैलेश मोदनवाल,सोनू जायसवाल, रामनरेश, विरेन्द्र अग्रहरी,अमरजीत शर्मा,मेवालाल अग्रहरी,सरवन अग्रहरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।