जमुहाई /जौनपुर कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम में प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय द्वारा महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय ठाकुर अमलदार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर देश के नायकों को नमन करते हुए उनकी स्मृति में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्वांचल विश्विद्यालय के कला संकाय के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वंतत्रता को प्राप्त करने के लिए देश के न जाने कितने महापुरुषों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया और उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब युवा पीढ़ी आज के दिन यह शपथ ले कि राष्ट्र को सबसे आगे रखते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में वे आगे बढ़ेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस अमृत दिवस के दिन उन्हे संकल्प लेना है कि किस प्रकार वे अपने अंदर नम्रता के भाव को आत्मसात करते हुए अपने गुरुजनों से ज्ञान की गंगा को प्राप्त करने का प्रयास करते हुए एक ऐसे भारत का निर्माण करेंगे जो विश्व का पथप्रदर्शक होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् पूर्वांचल विश्विद्यालय के कला संकाय के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 तेजप्रताप सिंह एवं श्री प्रशांत सिंह और महाविद्यालय में नवनियुक्त प्राध्यापकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया,। इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ 0 अंसार खां द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ 0 विजय प्रताप सिंह , डॉ 0 अमित गुप्ता , श्री उपेन्द्र कुमार सिंह ,डॉ 0 इंद्रजीत सिंह ,डॉ 0 विनोद सिंह ,डॉ 0 दिलीप सिंह, डॉ 0 नीरज दूबे ,डॉ मंजूलिका यादव0, श्री राकेश चौधरी, श्री विक्टर भैया, सुश्री गुंजा गौड़, डॉ 0 अजय सिंह,डॉ 0 सचिन सिंह, श्री प्रमोद सिंह,डॉ 0 रणविजय सिंह,डॉ 0 विनोद कुमार सिंह, डॉ 0 सत्येंद्र यादव, श्री विपुल यादव, ,डॉ 0 दिनेश राय, डॉ 0 पारूली सिंह,डॉ 0 अरुण कुमार पटेल आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।
यूपी हेड अमित पाण्डेय की खबर
Excellent on account of the all Respects.