मण्डल हेड गिरजाशंकर की रिपोर्ट
जौनपुर : दबंगों की पिटाई से मरे रिक्शा चालक आसिफ़ के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए समाजसेवी एंव पत्रकार नासिर खान आगे आये हैं।उन्होंने प्रशासन से हत्या का मुकदमा दर्ज करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।नासिर खान ने प्रशासन को आगाह किया है कि यदि आसिफ़ के परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो जौनपुर से लेकर लखनऊ तक लड़ाई लड़ी जाएगी।उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें हर मुमकिन मदद दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि किसी भी गरीब और कमज़ोर के साथ ज़ुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीते शुक्रवार को शहर के पुरानी बाज़ार निवासी रिक्शा चालक मोहम्मद आसिफ को कुछ अराजक तत्त्वों ने मामूली झगड़े में लाठी डंडों से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था ।मरणासन्न अवस्था मे आसिफ को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया।हालत नाज़ुक देख डॉक्टरों ने उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।जहां पांच दिन तक ज़िन्दगी और मौत से झुझते हुए उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया।आसिफ की मौत की खबर से लोग आक्रोशित हो उठे और लोगों ने शव को सड़क पर रख कर प्रशासन से न्याय की मांग की।लेकिन आम नागरिकों और गरीब परिवार की आवाज़ नक़्क़ार खाने में तूती साबित हुईं।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी डॉ. नासिर खान गुरुवार की सुबह मृत रिक्शा चालक आसिफ के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे ।मृतक के पिता से उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। डॉक्टर नासिर ने जिले के उच्च अधिकारियों से फ़ोन पर बात कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और मृतक आसिफ के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक मुआवजा देने की मांग की ।उन्होंने अरोपिगों के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा कर्ज करने की मांग की।प्रशासनिक अफसरों ने विश्वास दिलाया कि आसिफ़ के परिवार के साथ न्याय होगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में धारा भी बढ़ाई जाएगी।