तेजीबाज़ार- (जौनपुर)-बक्शा से लेकर लोहिन्दा तक कि जर्जर सड़क के पैचिंग के हो रहे कार्य को समाजसेवी डॉ0प्रभात विक्रम ने रुकवाकर इसकी गुणवत्ता पर सवाल करते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग किया है। इस सम्बंध में डॉ0 प्रभात विक्रम ने बताया कि लगभग पिछले 8 वर्षों से जर्जर अवस्था में यह सड़क है जिसको बनवाने के लिए बार बार सम्बंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है। और समय समय पर क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध करने पर काम के नाम पर कुछ न कुछ खानापूर्ति कर दी जाती है, बीते सिंतबर माह में हैदरपुर बाजार में मेरे नेतृत्व में सड़क जाम कर सड़क को बनाने के लिए थानाध्यक्ष बक्शा के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया था, जिसके परिणामस्वरूप एक बार फिर से सड़क पर गिट्टी डालने का काम प्रारम्भ हुआ परन्तु महीनों बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नही हो सका, पिछले कुछ समय से सड़क पर जगह-जगह डामर मिला कर पैचिंग का कार्य किया जा रहा है परंतु ये कार्य भी महज दिखावा है और भ्रष्टाचार का एक जरिया।
जिससे गुस्साए ग्रामीणवासियो ने हैदरपुर में डॉ0 प्रभात विक्रम सिंहः के नेतृत्व में कार्य को रूकवा दिया और पत्रकार बंधुओ के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय से कार्य की जाँच किये जाने की मांग की है।
डॉ0 सिंह ने कहा है कि क्षेत्र की जनता अब खानापूर्ति को बर्दाश्त नही करेगी, नयी एवं चौड़ी सड़क ही इस क्षेत्र की जनता की मांग है, इन्होंने कहा कि हम आखिरी सांस तक इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर पिंटू मिश्रा, इमरान खान, कुंदन सिंह प्रधान, डॉक्टर संतोष सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।।