गोरखपुर। नई दिल्ली से वाया बलिया होकर जाने वाली राजधानी को सप्ताह में चार दिन गोरखपुर से होकर चलाया जाए गोरखपुर क्षेत्र के बहुत बड़ी संख्या में लोग देश के पूर्वोत्तर के हिस्से में रहते हैं। ऐसे में उनको आने-जाने में कम साधन होने के कारण परेशानी होती है।ऐसे में रेल मंत्रालय को प्रतिदिन नई दिल्ली से वाया बलिया होकर डिब्रूगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस २०५०३/०४ को सप्ताह में चार दिन गोरखपुर से होकर चलाया जाए। यह मांगें मंगलवार को गोरखपुर सदर से सांसद रविकिशन शुक्ला ने सांसद में उठाई। सभापति के माध्यम से रेल मंत्रालय से कहा कि इस ट्रेन के चलने से गोरखपुर क्षेत्र के रहने वाले लोगों को देश के पूर्वोत्तर राज्य जाने के लिए एक नई एक्सप्रेस मिलने के साथ ही साथ दिल्ली के लिए भी उनको एक नई गाड़ी मिल जाएगी।
सांसद ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल एक प्रमुख केंद्र है, ऐसे में यहां से एक एक्सप्रेस चलने से लोगों को बहुत ही अधिक फायदा होगा। देश के पीएम और प्रदेश के सीएम देश की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं और पीएम भी देश को पूर्वोत्तर के हिस्से को जोडऩा चाहते हैं। ऐसे में इस एक्सप्रेस से गोरखपुर के क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक होगी।
मैं आपके माध्यम से भारत सरकार से माँग करता हूँ कि रेलगाड़ी संख्या 20503/04 जो नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक वाया बलिया होकर प्रतिदिन जाती है उसे 4 दिन वाया गोरखपुर होकर चलाया जाय ताकि गोरखपुर के यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा मिल सके ।
गोरखपुर पूर्वांचल जा सबसे बड़ा महानगर है जिसपर आस पास के बीस जनपद अपनी विभिन्न ज़रूरतों के लिये निर्भर हैं जिसमें रेल यातायात भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । इस रेलगाड़ी के गोरखपुर से होकर जाने से वहाँ के लाखों लोगों को दिल्ली जाने के लिए तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी की सुविधा मिलेगी ।