- बैठक में कार्यकारिणी विस्तार व पत्रकार की मूलभूत समस्याओं को लेकर हुईं चर्चा
बरईपार – जौनपुर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई की मासिक बैठक हुई जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह देव की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई, जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में जिला कार्यकारिणी विस्तार व पत्रकारों की विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह देव ने कहा कि महासंघ के सभी पदाधिकारी अपने अपने तहसील क्षेत्र व ब्लॉक स्तर पर पत्रकार साथियों को संगठन से जोड़ने कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए और पत्रकार साथियों को खबर कवरेज करने के दौरान जो भी समस्याएं आ रही है वह हमें बेधड़क बताएं जिससे उनकी समस्याओं को दूर किया जा सके।
वहीं जिला प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव ने कहा कि आए दिन जिले में पत्रकारों के साथ समय समय पर अभद्रता की घटना सामने आती है जो निंदनीय है। प्रशासन और सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए ।
मण्डल प्रतिनिधि सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के आड़ में गलत तरीके से धन उगाही की जा रही है जिससे पत्रकारिता में अच्छा काम करने वाले पत्रकार पर से भी लोगों का भरोसा उठता जा रहा है जो निंदनीय है। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही सख्त कदम उठाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह देव, जिला प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव, मुख्यमहासचिव विकास यादव, संगठन सचिव अनुज जायसवाल व मण्डल प्रतिनिधि सूरज विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।