गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर परिसर मेला क्षेत्र में मकर संक्रांतिखिचड़ी मेला के दृष्टिगत अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-को दुरुस्त बनाए रखने हेतु अग्निशमन अधिकारियों कर्मचारियों व अग्निशमन वाहनों उपकरणों के सहित खिचड़ी मेला क्षेत्र में फायर सर्विस गोरखपुर द्वारा आकस्मिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें फायर सर्विस गोरखपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गैस सिलेंडर/विद्युत की आग को बुझाने का अभ्यास करके उपस्थित जनसमूह तथा दुकानदारों को आग बुझाने का प्रशिक्षण प्रदान कर जागरूक किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गोरखपुर द्वारा प्राथमिक आग बुझाने के यंत्रो को संचालित करके प्रत्यक्ष तरीके से आग बुझाने का अभ्यास कराया गया। गोरखनाथ मंदिर परिसर मेला क्षेत्र में मॉक ड्रिल में एक फायर टेंडर, एक वॉटर मिक्स हाई प्रेशर, मेला क्षेत्र में दो बुलेट मोटरसाइकिल विथ बैक-पैक फॉयर बुलेट एवं अग्निशमन अधिकारी गोलघर बृजमोहन सिंह, प्रभारी निरीक्षक मंदिर सुरक्षा चन्द्र मोहन फायरमैन तथा पुलिस के कर्मचारीगण मौजूद रहें ।