कठूमर।दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र में निरोगी राजस्थान चिंरजीवी स्वास्थ्य शिविर खेड़ली के सीएचसी स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को आयोजित किया गया।
कठूमर विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बैरवा ने फीता काटकर चिंरजीवी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बैरवा ने कहा कि पूरे राजस्थान में 14 नबम्वर 2021 से 31 मार्च 2022 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे जिसमें आमजन को उचित स्वास्थ्य परामर्श मिल सके।
कठूमर विधायक निजी सचिव वीरु बैरवा ने बताया कि शिविर के दौरान खेड़ली पीएचसी बीसीएमओ रविराज के नेतृत्व में डॉ. अंकित जेटली, डॉ. हरेंद्र शर्मा, डॉ. दिलीप कुण्डारा, डॉ विकास द्वारा मरीजों की जांच की और अच्छा परामर्श दिया। शुभारंभ के दौरान विधायक सुपुत्र अमिताभ बैरवा व वीरु बैरवा का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान संतोष शर्मा नाटौज, संतोष कैरव बसेठ मौजूद रहे।