कठूमर। दिनेश लेखी। रविवार को देवी धौलागढ़ में डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह विधायक बाबूलाल बैरवा के प्रतिनिधि व पुत्र अमिताभ बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक सुपुत्र अमिताभ बैरवा ने पंद्रह लाख रुपए की लागत से एक अंबेडकर भवन, लाईब्रेरी, पानी के लिए एक बोरवेल और भवन के चारों तरफ चारदीवारी की चार बहुत महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इस दौरान क्षेत्रवासियो ने विधायक सुपुत्र अमिताभ बैरवा की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने की। अंबेडकर प्रतिमा अनावरण के मौके पर सभी गणमान्य का माला साफा पहनाकर मान सम्मान किया गया। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि संजना कप्तान सिंह , रोनिजा सरपंच नंदलाल चौधरी, खेरली रेल सरपंच प्रशांत जाटव, आदित्येन्द्र कुमार, राजेश जाटव, खौखर की पूर्व सरपंच मुन्नी देवी, हरभजन ठेकेदार समूची, राम चरण वर्मा संभागध्यक्ष जयपुर, प्रोफेसर डॉ रमेश बैरवा, डॉ.रमेश बैरवा, सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल जाटव,महेन्द्र मसारी, नंदकिशोर मीणा भनोकर, पंचायत समिति सदस्य रणजीत चौधरी, लखन जाटव, सुपरिया राठी, संतोष कैरव बसेठ, उदय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कठूमर, मानसिंह धौलागढ़, अमरसिंह, जिला पार्षद सरिता राज, एएनएम विमला बैरवा, ग्यानसिंह जाटव जिला पार्षद, जयराम बैरवा, सहित भारी तादाद में गणमान्य व क्षेत्रवासी लोग मौजूद थे।