कठूमर । दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जांगरु की राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर रविवार को विधायक बाबूलाल बैरवा के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा रहे।
इस मौके पर विधायक बाबूलाल बैरवा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाल क्षेत्र में एक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। साथ ही विधानसभा क्षेत्र कठूमर में हुये विकास कार्यों को गिनाया। इस अवसर पर अतिथियों का ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन पितम मीणा ने किया।
इस अवसर पर विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा ,पूर्व प्रधान गोपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश मीणा,गोकुल चंद महावर,जगराम वैध, जिला पार्षद संजय गुर्जर, सरपंच जोरमल जाटव, खोह सरपंच रेखा देवी, बावड़ीका सरपंच विश्राम मीणा, पार्षद अमरचंद जैन, कजोडमल बैरवा, नंदकिशोर मीणा, युवा नेता प्रहलाद जाटव बसेठ, प्रदेश सचिव विमला शर्मा, विमला बैरवा, अमरसिंह बैरवा, पूर्व सरपंच बाबूलाल यादव, किशन मास्टर, संतोष कैरव, सहाडी सरपंच दयाराम चौधरी, हरिश्चंद्र मीणा, तिगरिया सरपंच राजेश गुर्जर, अशोक बडका सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।