- मंत्री ने कहा कठूमर उपखंड पर जल्दी लगेगा रोजगार कैंप
कठूमर। दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र के गांव टैटपुर में रविवार को अलवर जिला परिषद के वार्ड नं 32 से नवनिर्वाचित पार्षद संजय गुर्जर के निवास पर मंत्री टीकाराम जूली एवं विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बैरवा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कठूमर विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बैरवा ने की। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।
कठूमर विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बैरवा ने कठूमर में बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए कैंप लगाने के लिए आग्रह किया और युवाओं के लिए विधानसभा क्षेत्र कठूमर में खेल मैदान बनवाने व शिक्षा विभाग के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के शीघ्र स्थानांतरण की मांग की। विधायक सुपुत्र अमिताभ बैरवा ने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही और और अधिक कार्य करने का भरोसा दिया।
मंत्री टीकाराम जूली ने अपने भाषण में कठूमर विधायक द्वारा कराये गये विकास कार्यों के बारे में जमकर तारीफ की। और कहां हम कंधा से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे और विकास कार्य करायेगे। वहीं विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बैरवा की मांग पर कठूमर में बेरोजगारों युवाओं के लिए कैंप लगवाने की घोषणा की। मंत्री टीकाराम जूली के अन्य कार्यक्रम होने की वजह से चार घंटे की देरी से पहुंचे। जानकारी रहे विधायक बाबूलाल बैरवा के पैतृक गांव रोनिजाथान में परिवार में मृत्यु होने के कारण कार्यक्रम में नहीं जा सके।
कार्यक्रम के दौरान कठूमर ब्लॉक प्रभारी नरेंद्र मीणा, जिला पार्षद प्रतिनिधि कप्तान सिंह, जिला पार्षद जगदीश जाटव, मालाखेड़ा पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, कठूमर ब्लॉक अध्यक्ष शिब्बो गुर्जर, महासचिव हाजी अनवर शादिक खां, महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा चौधरी, घनश्याम शर्मा, उपाध्यक्ष तोताराम गुर्जर, अर्रुवा सरपंच प्रतिनिधि समय सिंह चौधरी, मैंथना सरपंच सुकेश गुर्जर, तिगरिया सरपंच प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, हरभजन ठेकेदार, युवा नेता प्रहलाद जाटव, नाहरखोहरा नंनदराम सैनी, पुष्पा चौधरी, हरीशचंद मीणा मकरेटा, संतोष कैरव, चरणसिंह गुर्जर, मंगतू गुर्जर, सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।