मत्स्य विभाग में भर्ती के लिए दिया ज्ञापन
मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद
आज दिनांक 27 जुलाई को कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ संजय कुमार निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की, निषाद जी ने बताया कि मत्स्य विभाग और मछुआ समाज के हितों में कई प्रस्ताव तैयार किये थे, जोकि मा० मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम समाज/राजस्व के पोखरो पर राजस्व की हानि हो रही है क्योंकि पूर्व की सरकार उनसे प्रेरित अधिकारियों में मछुआ समाज के अहित में लागान लगाया था, जिससे अभी आधे से ज़्यादा राजस्व विभाग के पोखरे खाली है या फिर उनका पट्टा नही हुआ है। श्री निषाद बताया कि उन्होंने मा० मुख्यमंत्री जी मांग की है राजस्व विभाग के तालाबों मत्स्य विभाग को किराए पर दे दिया जाए, ताकि राजस्व हानि से भी बचा जाए।
श्री निषाद जी ने बताया कि मत्स्य विभाग में आधे से ज्यादा कार्मिक रिटायर हो गए हैं, ऐसे में बहुत सी भर्तियां रिक्त पड़ी है, जिसके चलते विभागीय कामकाज में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। श्री निषाद जी बताया कि आउटसोर्सिंग पर प्रत्येक ग्राम समाज पर *मत्स्य मित्र* की भर्तियों का भी प्रोपोजल मा० मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा है, जिसपर मा० मुख्यमंत्री जी ने जल्द सुगम निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
श्री निषाद जी ने बताया की सरकार गठन के बाद ही मत्स्य निगम के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग लागू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा सहमति भी प्रदान कर दी गई थी, जल्द ही मत्स्य निगम के कार्मिकों को जल्द ही 7वें वेतनमान का लाभ मिलेगा।
उ०प्र० मत्स्य विकास निगम के चेयरमैन श्री रामाकांत निषाद जी भी साथ मे मौजुद रहें।