अलवर। दिनेश लेखी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेडा में ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा देश की राजनीति में एक नया शंखनाद करेगी। आमजनता की आवाज बन चुकी इस यात्रा से जुड़े लाखों लोगों ने देश के नागरिकों के दृश्यपटल पर राजनीति का नया पटाक्षेप किया है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी व नफरत के खिलाफ राहुल की यह यात्रा का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए हम सभी को संयुक्त रूप से मिलकर राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाना है। मंत्री जूली सोमवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव महुवा खुर्द, बीजवाड नरूका, खारेडा, पृथ्वीपुरा, बालेटा, भण्डोडी एवं पूनखर में आयोजित चौपाल पर उपस्थित हजारों लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
*जूली ने पीले चावल बांटकर राहुल के स्वागत के लिए दिया न्यौता*
केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियांे व आमजन से अपील करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की मालाखेडा में आयोजित होने वाली जनसभा एवं शहर के कटीघाटी से शुरू होने वाली पैदल यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस यात्रा का स्वागत करे। उन्होंने इस यात्रा में शामिल होने के लिए ग्रामीणो को पीले चावल बांटकर स्वागत करने के लिए न्यौता दिया।
*82 वर्षीय हरिया का मंत्री ने साफा बांधकर किया स्वागत*
मंत्री जूली ने कहा कि आमजन अपने नेता के स्वागत के लिए माला व साफा पहनाते है लेकिन इस माला व साफे के असली हकदार वे खुद हैं। जनता का सम्मान ही नेता का सम्मान है। ग्रामीणों की ओर से खारेडा तिबारा पर आयोजित जूली के सम्मान में अपना साफा वहां उपस्थित 82 वर्षीय हरिया खान को साफा पहनाकर कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आमजन के अपार स्नेह की बदौलत ही उन्हें मंत्री पद पर सुशोभित किया गया।
इस अवसर पर आईवाईसी के नेशनल कॉर्डिनेटर सिद्धार्थ व्यास, प्रधान दौलतराम जाटव, वीरवती, उपप्रधान हट्या खान, राजेन्द्र व्यास, उमरदीन खान, सरपंच हरिकिशन मीना, सुनील शर्मा, राजेन्द्र बैरवा, हजारीलाल मीना, इन्दर मीना, अनिल नरूका, महेश नरूका जगदीश यादव, जगदीश खारेडा, मकोला, तिलकराज, शाहबुदीन, हाजी इस्माईल, गिर्राज प्रसाद शर्मा, फरमीन खान, देवीसिंह राजपूत, धर्मसिंह यादव, अनिल दुबे, धर्मी योगी, अनिल तिवाडी, निरंजन सिंह, बनेसिंह, राजेन्द्र मिश्रा, मनीष नावरिया, द्वारिका शर्मा, डॉ. जितेन्द्र सैनी, प्रहलाद मीना, पून्याराम, देवीचौधरी, गोकुल राम सैनी, रावमावतार बैरवा, जगराम सैनी, बी.एल. मीना, मनोहरलाल मास्टर, अमरसिंह राजोरिया, कमलसिंह चौधरी, भीकाराम मुदगल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।