कठूमर। दिनेश लेखी। अलवर जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार डाँ.बी.डी.कल्ला के अलवर सर्किट हाउस में पधारने पर किया गया साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस कमेटी अलवर के जिला महामंत्री डॉ जी एस नरूका ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद अलवर में जिले के आला अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए और जनता के काम को तुरंत प्रभाव से किए जाने चाहिए।कोई जिले में काम बकाया नहीं रहे चाहे वह बिजली की समस्या हो फिर पानी की समस्या हो या अन्य कोई भी समस्या हो निराकरण किया जाये।
सर्किट हाउस अलवर में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की की जनसुनवाई जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन रामगढ़ के पूर्व विधायक जुबेर खाँन, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक सफिया जुबेर खान रामगढ़ ,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा, डाँ. जी.एस .नरूका प्रभारी एवं जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी अलवर प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल दल जगत पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ अलवर,अलवर शहर से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ी नेत्री श्वेता सैनी, प्रकाश गंगावत महासचिव, पुष्पेंद्र धाबाई जिला महासचिव कांग्रेस ,दीपेंद्र सैनी महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रधान नगर पालिका पार्षद पार्षद पंचायत समिति सदस्य सरपंच सेवादल कांग्रेस के पदाधिकारी एवं काफी लोग मौजूद रहे।