परतावल। श्यामदेउरवां थाना परिसर में वृहस्पतिवार को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। उपजिलाधिकारी मोहम्मद जासीम ने आगामी मोहर्रम पर आपसी भाईचारे को इसी तरह बनाये रखने की अपील की। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो इसको लेकर पुलिस भी जगह जगह भ्रमण कर रही है। यदि आपके आस पास भी कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दे या फिर अराजकता फैलाता हुआ दिखायी दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। एसडीएम ने कहा कि मोहर्रम जुलुस में डीजे नही बजाना है। किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नही करेंगे। ऊंट घोड़े आदि का प्रयोग नही करना है। ऐसा करने पर प्रशासन उनके साथ शख्ती से निपटेगी। ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने कहा कि हमारे देश की खुबसुरती है अनेकता में एकता, इसे बनाए रखना ही हमारी जिम्मेदारी है। त्यौहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाते हुए हमें एक संदेश देना चाहिए की हम सब एक है।
प्रभारी निरीक्षक आनन्द गुप्ता, निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मृत्युंजय उपाध्याय, जेपी यादव, देवेन्द्र उपाध्याय, गणेश पाण्डेय, इसरार अहमद, जैनुद्दीन, कमरूद्दीन, वाजिद आदि मौजूद रहे।