पंकज मोदनवाल की रिपोर्ट
बिजनौर। प्रांत मातृ मंडल सेवा भारती प्रशिक्षण वर्ग का प्रशिक्षण का आज चतुर्थ दिवस सरस्वती विद्या मंदिर नगीना रोड पर चल रहे। प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित प्रांत अध्यक्ष मातृ मंडल मीनाक्षी कौशल द्वारा किया गया।अध्यक्षता नीरज सिंह वर्ग अधिकारी संचालन रश्मि गुप्ता प्रांत मंत्री ने किया ।वर्ग में वुड क्राफ्ट देवी नंदा मार्गदर्शन एंव रचना किया गया।रचना द्वारा मिट्टी से विभिन्न पॉट्स बनाना सिखाया, गऊ गोबर से निर्मित विभिन्न कलाकृति ,पॉट्स, गमले आदि सिखाए, रश्मि गुप्ता द्वारा नारी का सम्मान नारी अस्मिता आदि विषयों पर बच्चों को बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रत्येक विज्ञापन में नारी का नग्न चित्रण नारी की देवी छवि को धूमिल करने का प्रयास पर चिंतन तथा बच्चों को मिट्टी से देवी देवताओं की मूर्ति निर्माण वैभव श्री तथा योगाभ्यास योग गुरु अजीत सिंह एवं ऐना जी के मार्गदर्शन में किया गया अजीत सिंह जी की टीम अनुकृति चौहान खुशहाली चौहान तनु चौहान दीपक योगाचार्य रजनी योगाचार्य साक्षी योगाचार्य विशाल भारद्वाज योगाचार्य द्वारा अलग-अलग समूह बनाकर दंड प्रशिक्षण एवं शारीरिक व्यायाम एवं योग प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम में जिला धामपुर जिला प्रचारक आर एस एस श्री रामपाल भाई साहब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस मौक़े पर कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्ग अधिकारी एवं वर्ग पालक आलोक जी का सहयोग प्राप्त हुआ अतिथियों का स्वागत सरिता सैनी द्वारा तथा सर्व व्यवस्था प्रमुख आदरणीय शोभा शर्मा द्वारा किया गया वर्ग सुरक्षा व्यवस्था नवनीत ,मयंक ,अश्मित जी द्वारा किया गया आपूर्ति व्यवस्था का दायित्व विजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष धामपुर मलखान सिंह जी द्वारा किया गया वर्ग में आर एस एस की अनेक बहनों ने सहभागिता की वर्ग में 9 विभागों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया लगभग 110 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग सुरभि बहन ,अनीता जी ,वैशाली, संजू प्रधान आदि बहनों का योगदान रहा।