अहिरौला आजमगढ। आजमगढ जिले के अहिरौला में गुरुवार की शाम को दुर्गा मंदिर परिसर में राष्ट्रीय हलवाई संघ के तत्वावधान में हलवाई समाज के कुल देवता महर्षि मोदनसेंन जी महाराज की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि मोदनसेंन जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित एंव दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मोदनवाल चतुर ने समाज की उन्नत्ति पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए हलवाई समाज से सम्बंधित किसी भी कार्यक्रम सभी लोगों बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मण्ड़ल प्रभारी गजाधर मोदनवाल ने कहा कि हमारा समाज तभी मजबूत होगा जब हम सभी लोग एकजुट होकर सहयोग करेंगे।कोई भी हलवाई समाज का ब्यक्ति यदि चुनाव लड़ता हैं तो उसका साथ दिल खोलकर दीजिए ताकि उसका मनोबल बढ़े।साथ कार्यक्रम संयोजक जिला प्रभारी प्रेमसागर मोदनवाल ने कहा कि कही यदि कार्यक्रम की सूचना मिले तो आप सभी लोग बढ़ चढ़ हिस्सा लीजिए क्योकि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी। इस मौके पर सन्तोष मोदनवाल, प्रभात मोदनवाल, नितिन मोदनवाल,सुरेश मोदनवाल,सचिन मोदनवाल, रवि मोदनवाल,अभय मोदनवाल, दीपक मोदनवाल,सुभाष मोदनवाल, मोहनलाल मोदनवाल, नागेंद्र मोदनवाल, शिवम मोदनवाल,सौरभ मोदनवाल, पंकज मोदनवाल,विनय मोदनवाल सहित अन्य मोदनवाल समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।