गोरखपुर।माफिया अजीत शाही के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर,एसपी सिटी, नगर आयुक्त की मौजूदगी में 14 करोड़ की संपत्ति को कब्जे से मुक्त कराया गया। उत्तर प्रदेश मे माफिया कोई भी हो ,उसके अनैतिक कार्य पर सरकार की पैनी निगाह है,माफिया कोई भी हो, उसको बक्सा नही जायेगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार माफियाओ की दबंगई ओर तिकड़म पर बुलडोजर चलवाने गुरेज नही कर रही है।सरकार माफियाओं पर सख्त रूख अखतियार कर लिया है यह सत्य होती दिखाई दे रहा है । पीडब्ल्यूडी कांड से चर्चा में आए माफिया अजीत शाही अपनी दबंगई के बदौलत बेतियाहाता आवास विकास कॉलोनी में नगर निगम की बेशकीमती 31 डिस्मिल जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर मैरिज हाल चलाता था जिसे आज एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई के नेतृत्व में माफिया गिरी करने वाले माफिया अजीत शाही की बोलती बंद करते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के साथ आवास विकास कॉलोनी बेतियाहाता माफिया अजीत शाही द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किए गए 31 डिस्मिल पर चलाए जा रहे बुलडोजर स्थल पर पहुंचकर अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाएं और अपर नगर आयुक्त दुर्गेश कुमार मिश्रा संयुक्त अपर नगर आयुक्त /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरव की मौजूदगी में बने मकान को बाउंड्री वाल सहित ध्वस्त करा दिया बरहाल अजीत शाही जिला जेल में बंद है उसके करीबियों और उसके अवैध संपत्तियों का ब्यौरा अभी और तैयार किया जा रहा है उसे भी बहुत जल्द प्रशासन द्वारा ध्वस्त करा दिया जायेगा। माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर किसी को बक्सने वाला नहीं है। भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में अजीत शाही के द्वारा नगर निगम की नजूल की 31 डिसमिल संपत्ति को अवैध तरीके से कब्जा कर चार कमरे किचन बनाकर मैरिज हाउस चलाया जा रहा था जो काफी दिनों से बंद चल रहा था पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर नगर आयुक्त दुर्गेश कुमार मिश्रा संयुक्त अपर नगर आयुक्त/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ बेतियाहाता आवास विकास कॉलोनी फल मंडी के सामने पहुंच कर अवैध तरीके से कब्जे किए गए जमीन पर बाउंड्री व मकान को ध्वस्त कराया। इस जमीन की कीमत 14 करोड़ के आसपास बताई जाती है
जानकारी के मुताबिक अजीत शाही और उसके गुर्गों ने कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। 31 डिसमिल बेशकीमती भूमि जमीन पर इस गिरोह के लोग अर्से से कब्जा जमाए बैठे थे बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि माफिया अजीत शाही आपराधिक मामलों के अंतर्गत गोरखपुर की जेल में बंद चल रहा है। बेतियाहाता दक्षिणी में लखनऊ हाइवे पर 31 डिस्मिल (1250 वर्म मीटर) भूमि पर पिछले 15 वर्ष से माफिया का अवैध कब्जा नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर था जहा नगर निगम का बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया। सोमवार को नगर निगम के आला अधिकारी पहुंच कर घर में रखा सामान हटवाने के बाद बुलडोजर से मकान व चहारदीवारी को गिरवा दिया। नगर निगम और पुलिस की टीम बेतियाहाता पहुंची तो वहां गेट पर अजीत शाही के मॉ और पत्नी के नाम का बोर्ड लगा हुआ था। मूल रुप से देवरिया के भाटपार रानी, पकड़ी बाबू गांव का रहने वाला माफिया अजीत शाही बेतियाहाता के आवास-विकास कालोनी में परिवार के साथ रहता है। 15 वर्ष पहले उसने आवास से 500 मीटर की दूरी पर लखनऊ हाइवे से सटे नगर निगम की 31 डिस्मिल बेसकीमती भूमि पर कब्जा कर लिया। माफिया ने यहां चहारदीवारी का निर्माण कराने के बाद चार कमरा, किचन व बाथरूम बनवाने के बाद गेट पर अपनी पत्नी व मां के नाम का बोर्ड लगा दिया
योगी सरकार के बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अजीत शाही शांत था। लेकिन बीते 12 मई 2023 को शाहपुर थाने में बैंककर्मियों को धमकाने व जबरिया वसूली करने के मामले में वह चर्चा में आ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने माफिया अजीत शाही पर शिकंजा कसा तो उसके काले कारनामे सामने आने लगे। संपत्ति की जांच कराने पर अवैध कब्जे की जानकारी मिली तो पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को बेशकीमती जमीन के बारे में अवगत कराया नगर निगम की टीम हरकत में आई। बता दें कि कैंट, शाहपुर,गीडा, गुलरिहा के साथ ही जिले के कई थानों में माफिया अजीत शाही के विरुद्ध हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, बलवा, गैंगस्टर, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के 35 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अजीत शाही द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई हर संपत्तियों की कुंडली खगाली जा रही बहुत ही जल्द इनके और इनके गुर्गों के ठिकानों पर योगी प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।