सुजानगंज जौनपुर कहते हैं जो समाज की सेवा करता है उसे चाहने वाले हज़ारों होते हैं वही आपको बता दें की समाजसेवी उद्योगपति गुजरात प्रमोद पाठक का जन्मदिन साथ 7 जनवरी को था जहां रात्रि में उनके चाहने वाले बृजेश तिवारी व सुशील सिंह टिंकू द्वारा जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर मिठाई खिलाकर और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर पाठक जी के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर दीपचंद उपाध्याय ( मर्चेंट नेवी), गिरीश द्विवेदी ( प्रवक्ता ), अनिल यादव ( अध्यापक ), वैभव शुक्ला, डा. विमल तिवारी, विपिन पाठक, गुड्डू उमर, राजन मिश्रा, जयप्रकाश तिवारी ( पत्रकार), सौरभ तिवारी (पत्रकार), अनुप सिंह, राहुल सिंह, शैलेन्द्र पटेल (अध्यापक), दिनेश पटेल ( LIC ), राजकुमार पटेल ( सिक्रेटरी), आलोक सिंह जिला पंचायत सदस्य , मुकेश तिवारी, सोनू तिवारी, सोनू चौरसिया (अध्यापक ), डा. लवकुश गुप्ता, कमलेश मौर्य, डा. अजीत गिरी,आदि लोग उपस्थित रहे।