गोरखपुर।गोरखपुर नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई । बात इतना बढ़ गई कि मामला गोली तक पहुंच गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के खूनीपुर में अकरम और शमीम के बीच एक जमीन और नाली को लेकर विवाद हो गया इसके बाद अकरम ने शमीम के पिता शब्बीर को गाली देते हुए धकेल दिया इस पर जब शमीम ने आगे बढ़कर अकरम को रोकना चाहा तो उसने अपनी पिता की लाइसेंसी बंदूक निकाल कर गोली चला दी जिससे शमीम घायल हो गए । इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि शमीम एलआईसी में बतौर एजेंट के रूप में काम करते हैं जबकि अकरम खान समाजवादी पार्टी का नेता है और पूर्व राज्यमंत्री मोहसिन खान के साथ पोस्टरों पर कई फ़ोटो भी लगी है। इसके अलाव सपा के कई अन्य नेताओं के साथ फेसबुक पर अकरम की फ़ोटो लगी है। फिलहाल गोली चलाने वाला अकरम खान पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि उसके पिता और छोटे भाई को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।