- उपखंड मुख्यालय पर हुआ पीएचईडी का एक्सईएन कार्यालय एवं क्षेत्र के इटेड़ा में क्रमोन्नत हुआ स्वास्थ्य केंद्र
कठूमर।दिनेश लेखी। क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गुरूवार को पूरक बजट प्रस्तुत करने के दौरान कठूमर को बडी सौगात मिली जिसमें उपखंड मुख्यालय पर पीएचईडी का एक्सईएन कार्यालय एवं विधानसभा क्षेत्र के ईंटेडा में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की घोषणा हुई है।
विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बैरवा ने बताया कि कठूमर उपखंड मुख्यालय पर पीएचईडी का अधीशाषी अभियंता कार्यालय खुलने से क्षेत्र के लोगों को राजगढ़ नहीं जाना पड़ेगा तथा लोगों के समय और धन की बचत होगी और मुख्यालय पर ही ठेकेदारों के लिए टेंडर खोले जाएंगे तथा पानी की समस्या का भी निपटारा जल्दी हो सकेगा।
इधर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईंटेडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री एवं विधायक का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है, कि कठूमर, खेरली के लोगों को राजगढ़ आने जाने में परेशानी के साथ अनावश्यक रूप से धन खर्च होता था। ऐसे में क्षेत्रवासियों को विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने कठूमर में पीएचईडी का एक्सईएन कार्यालय खोले जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर अनेक सरपंचों, जनप्रतिनिधियों आदि लोगों ने विधायक एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया है।