गोरखपुर।26वीं पीएसी बटालियन गोरखपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट सिपाहियों की शिकायतों पर पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाया है। डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार और आरटीसी प्रभारी संजय राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
महिला सिपाहियों ने प्रशिक्षण के दौरान उत्पन्न समस्याओं और उनके समाधान न होने की शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई थीं। आरोप है कि शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही बरती गई और पर्यवेक्षण व्यवस्था में गंभीर शिथिलता रही।
डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने प्रदेश भर के पीएसी ट्रेनिंग सेंटरों, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स और आरटीसी के प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं सुधारने और रिक्रूट सिपाहियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद विभिन्न जिलों में पीएसी ट्रेनिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण भी कराया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, महिला सिपाहियों ने लगातार उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था, लेकिन उस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। इस उपेक्षा को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने यह कड़ा कदम उठाया है।